जौनपुर में भाजपा नेता मनोज सिंह का बरसठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में फार्म हाउस जहां उनके गनर रत्नेश प्रजापति की सुबह उठने के बाद बरामदे में आकर बैठा था। कुछ देर में वह उठा और फार्म हाउस के पिछले हिस्से में गया। इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली।आवाज सुनकर फार्म हाउस पर तैनात दूसरा गनर रजत पांडेय और अन्य कर्मचारी भागते हुए वहां पहुंचे। लोगों ने देखा कि रत्नेश प्रजापति को गोली लगी थी और वह जमीन पर गिरकर छटपटा रहा था।गनर को एक निजी अस्पताल लेकर गए वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया गनर की मौत की सूचना मिली।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद डेड बॉडी कब्जे में ले मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया है।उन्होंने यह भी बताया की संभावना जताई जा रही है कि सुबह में असलहा साफ करते समय अचानक गोली चली और गनर की मौत हो गई।