➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सफाई दी है-मायावती , राहुल ने सफाई दी कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं-मायावती, स्पष्टता गुमराह करने वाली गलतबयानी-मायावती, इन्होंने आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया-मायावती, SC-ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया, उनकी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात भी छलावा-माया, कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया-मायावती , न ही SC-ST आरक्षण को सही से लागू किया-मायावती.
➡लखनऊ- डेंगू को लेकर सतर्कता 43 इलाके हॉटस्पॉट , शहर में डेंगू ने रफ्तार पकड़ता शुरू कर दिया, बीते 10 दिनों में 50 से अधिक केस मिले, डेंगू की रोकथाम के लिए टीम बनाई गई, स्वास्थ्य विभाग ने 23 रैपिड रिस्पांस टीम बनाई, 43 इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया , यहां एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया, मरीजों के लिए करीब 100 बेड रिजर्व किए गए, लोहिया, सिविल, केजीएमयू में आ रहे डेंगू मरीज, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, बलरामपुर में आ रहे मरीज, रोजाना 300 से अधिक मरीज आ रहे दिखाने.
➡लखनऊ – दुबग्गा क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, ट्रॉली पलटने से कार हुई क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, दुबग्गा में ACP कार्यालय के पास की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मैच के तीसरे दिन बारिश का साया, आज भी रद्द हो सकता है न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच , मैदान गीला होने की वजह से 2 दिन से लगातार मैच हो रहा रद्द, स्टेडियम के मैदान को सुखाने के लिए नहीं है कोई भी उपकरण, सिर्फ त्रिपाल डालकर बारिश से मैदान को बचाया जा रहा , इंटरनेशनल टेस्ट मैच में प्राधिकरण की घोर लापरवाही दिखी, मात्र एक टेस्ट मैच खेला जाना था न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान का, दोनों टीमें भी तैयारियों और प्रबंधन से बेहद नाराज़, हर दिन दर्शकों को बिना मैच देखे जाना पढ़ता है वापस, ग्रेनों के शहीद पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर को होना था मैच.
➡मेरठ – CCSU में 300 करोड़ का कथित घोटाला कांड, वीसी के आपत्तिजनक पोस्टरों पर केस दर्ज नहीं, CCSU ने अभी तक मामले की तहरीर भी नहीं दी, आधिकारिक बयान में CCSU ने केस दर्ज बताया, झूठे बयान के बाद अब तक पुलिस को सूचना नहीं, यूनिवर्सिटी का 300 करोड़ डकारने के कथित आरोप , वीसी संगीता शुक्ला समेत 5 अधिकारियों पर आरोप, FO रमेश निरंजन, लाब्रेरियन JA सिद्दीकी पर आरोप, नेट एडमिन संदीप अग्रवाल, इंजी. मनीष मिश्रा पर आरोप, वीसी, अफसरों के फोटो वाले पोस्टर्स पूरे इलाके में , फर्जी कंपनियों को टेंडर, भूमि छोड़ने का मामला है.
➡मेरठ – बेकाबू कारोबारी ने पुलिस वालों की गाड़ी में मारी टक्कर, इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह समेत 4 पुलिस वाले घायल, हिरासत में लेने के बाद थाने से छोड़ा गया आरोपी कारोबारी, न मुकदमा दर्ज, न पुलिस की रवानगी जीडी में चढ़ाई गयी, निजी कार से गश्त करने निकले थे इंस्पेक्टर और 3 सिपाही, कारोबारी की गाड़ी कागजों में एक्सपायर्ड, फिर भी सड़क पर, थानेदार सुभाष सिंह ने हादसे के बाद की कारोबारी पर कृपा, आरोपी मनीष गुप्ता, बेटे के खिलाफ दर्ज है छेड़छाड़ का केस, पुलिस ने छेड़छाड़ केस में भी नहीं किया आरोपी पर एक्शन, मवाना शहर के सिटी पुलिस चौकी के पास हुआ था हादसा.
➡रायबरेली- फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने के मामले से जुड़ी खबर , बांग्लादेशी का रायबरेली से बना जन्म प्रमाण पत्र, गाजियाबाद के निवासी दिखाकर सलोन में बना जन्मप्रमाण पत्र, राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने का खुलासा, फर्जीवाड़े में अब तक 18 जालसाज हो चुके हैं गिरफ्तार, एनआईए ने जुटाए दर्ज मुकदमों के दस्तावेज, ग्रह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट,6 गांवों की जांच में खुलेंगे राज, सलोन में भारी संख्या में बनाए गए फर्जी जन्मप्रमाण पत्र.
➡रायबरेली – जन सेवा केंद्र संचालक से लूट के फर्जी खुलासे का मामला, आईजी जोन प्रशांत कुमार पहुंचे गदागंज थाना, थाने के इंचार्ज ने निर्दोष को आरोपी बनाकर भेजा था जेल, थानेदार और सीओ के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई, राकेश चंद्र आनंद,सीओ के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई, रायबरेली के गदागंज थाना इलाके का मामला.
➡कन्नौज – दबंगई दिखाने के लिए युवक की जूतों से पिटाई, बीच सड़क दबंग ने युवक की जूतों से की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के डडियन गांव का वायरल वीडियो.
➡संभल – संभल में मेंथा फर्म में मिली 1.5 करोड़ की गड़बड़ी, राज्य कर की एसआईबी ने पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी, फर्म स्वामी से वसूला 75 लाख रुपये का जुर्माना, बोगस फर्मों से की गई थी खरीद फरोख्त, टीम की जांच पड़ताल अभी भी जारी, कल शाम से कर रही टीम फर्म में छानबीन, मुरादाबाद रोड पर संचालित है एनएस मिंट मेंथा फर्म.
➡हाथरस – भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत का मामला, 11 आरोपियों में से 1 आरोपी को मिली अंतरिम जमानत, 11 आरोपियों में से महिला आरोपी को मिली अंतरिम जमानत, अलीगढ़ जेल में बंद आरोपी मंजू देवी को मिली अंतरिम जमानत, हादसे में 9 पुरूष, 2 महिलाओं समेत 11 आरोपी जेल में बंद है, आरोपी दिखाई गई मंजू देवी को HC से मिली अंतरिम जमानत, सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई थी 121 लोगों की मौत, हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में मची थी भगदड़.
➡रायबरेली- गड़बड़ी पर ग्राम प्रधान के अधिकार हुए सीज, जांच में 21,486 रुपए की मिली गड़बड़ी, ग्राम प्रधान बलराम यादव पर गड़बड़ी का आरोप, वित्तीय एवं प्रशानिक अधिकार पर लगाई गई रोक, गड़बड़ी मिलने पर प्रधान के अधिकारों पर रोक, जगतपुर के धुता गांव का है ग्राम प्रधान बलराम.
➡नोएडा – लूट करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 1 मौके से अरेस्ट, पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाशों के कब्जे लूट से 5 फोन, 2 अवैध तमंचे बरामद , नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम , सेक्टर-58 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.
➡बरेली- गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान 5 लोग नदी में बहे, प्रतिमा विसर्जित करने गए 5 लोग राम गंगा नदी में बहे, एक की मौत, एक लापता और 3 लोगों को बचाया गया, 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के चौबारी घाट की घटना.
➡मेरठ- भाई ने की भाई की पीट-पीटकर हत्या, जमीनी विवाद में सरिया से पीटकर हत्या, नशे में दोनों भाइयों में हुआ था विवाद,l 2 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, घर में परिजनों के सामने हत्या कर भाई फरार, मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के कस्बे की घटना.
➡बरेली- नाथ धाम टाउनशिप के लिए 5 गांव की जमीन लेगा बीडीए, 1500 किसानों से जमीन लेगा बीडीए, 4 गुना मुआवजा देगा, जमीन का 4 गुना मुआवजा देकर कराए जाएंगे बैनामे, 6 माह में करनी होगी प्रक्रिया पूरी, नाथ धाम के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च करेगा बीडीए, मीटिंग में अधिग्रहण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली, वाहनपुर आंख भगवानपुर ठकुरान मजनुपुर,राफियाबाद में अधिग्रहण.
➡बरेली- भदोही सीओ चमन सिंह चावड़ा के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट में गवाही न देने पर चमन सिंह चावड़ा पर केस, अपर जिला जज हरेंद्र बहादुर सिंह ने दिये आदेश, सीओ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के दिए आदेश, केस दर्ज कर नोटिस जारी करने के दिए एसपी को निर्देश, दहेज हत्या के केस में गवाही न देने पर कोर्ट ने उठाया कदम, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी सीओ के न जुड़ने पर कोर्ट नाराज.
➡ग्रेटर नोएडा- न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मैच के तीसरे दिन बारिश का साया, आज भी रद्द हो सकता है न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच, मैदान गीला होने की वजह से 2 दिन से लगातार मैच हो रहा रद्द, स्टेडियम के मैदान को सुखाने के लिए नहीं है कोई भी उपकरण, सिर्फ त्रिपाल डालकर बारिश से मैदान को बचाया जा रहा , इंटरनेशनल टेस्ट मैच में प्राधिकरण की घोर लापरवाही दिखी , मात्र एक टेस्ट मैच खेला जाना था न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान का, दोनों टीमें भी तैयारियों और प्रबंधन से बेहद नाराज़, हर दिन दर्शकों को बिना मैच देखे जाना पढ़ता है वापस, ग्रेनों के शहीद पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर को होना था मैच.
➡लखीमपुर- आश्रम पद्धति हॉस्टल में छात्रा के आत्महत्या का मामला, आश्रम पद्धति विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप, छात्रा का उत्पीड़न करने से आत्महत्या करने का आरोप, छात्रा की आत्महत्या के बाद दहशत में अन्य छात्राएं, विद्यालय से परिजन छात्राओं को छुट्टी दिलाकर ले जा रहे, आश्रम पद्धति विद्यालय में बिगड़े माहौल से छात्राएं परेशान, समाज कल्याण संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय का मामला.
➡बागपत- पूर्व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, कार्यकाल पूरा होने के बाद भी वेतन बिलों पर किए हस्ताक्षर, दो महीने के वेतन पर नियम विरुद्ध किए हस्ताक्षर, जिला विद्यालय निरीक्षण धर्मेंद्र ने दिए मुकदमे के आदेश, नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज बुढ़सैनी का मामला.
➡देवरिया- देवरिया में तेज रफ्तार का दिखा कहर, कार सड़क से कई फीट नीचे मझना नाले में गिरी, हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर से देवरिया की तरफ आ रही थी कार, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के खरोह चौराहे की घटना.
➡देहरादून- प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की परीक्षा स्थगति , सीधी भर्ती के विरोध के चलते परीक्षा स्थगित, 29 सितंबर को होने वाली परीक्षा हुई स्थगित, शिक्षा सचिव ने लोक सेवा आयोग को भी भेजा प्रस्ताव, राजकीय शिक्षक संगठन कल लेगा आंदोलन पर फैसला, शिक्षक संगठन भर्ती निरस्त करने की कर रहा मांग , सभी पदों को प्रमोशन से भरने की भी कर रहा मांग.
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे , आज अपने-अपने इलाकों में नामंकन भरेंगे प्रत्याशी, रोहतक में बिजेंद्र सिंह हुड्डा अपनामांकन करेंगे , डबवाली में कुलदीप गदराना करेंगे अपना नामांकन, थानेसर में कृष्ण बजाज,रनिया में हैप्पी रानिया का नामांकन, समालखा में बिट्टू पहलवान अपना नामांकन करेंगे , बादशापुर में बीर सिंह सरपंच भी नामांकन करेंगे, नारायणगढ़ में गुरपाल सिंह,आदमपुर में भूपेंद्र बेनीवाल का नामांकन.
➡दिल्ली- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट , हरियाणा के कलायत में आज रोड शो-मनीष सिसोदिया, कलायत से अनुराग ढांडा आज अपना नामंकन करेंगे-मनीस, इस शुभ घड़ी में, मैं उनके साथ रहूंगा-मनीष सिसोदिया.