भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ती के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी सहजनवां द्वारा मुख्यमन्त्री को सौपा नौ सुत्रीय ज्ञापन।

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील मे उपजिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमनूत्री जी को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारीयो ने नौ सुत्रीय ज्ञापन सौप कर सहजनवां तहसील के अन्तर्गत समस्त किसानो कि समस्यायो से अवगत कराया।
किसानो कि प्रमुख समस्या जैसे राशन की दुकान पर घटतौली कि समस्या, के वार्ड सी के नाम पर दस रुपये से लेकर पचास रुपये तक अबैध वसुली कि समस्या, कोर्ट के आदेश का अवहेलना करते हुए प्रतिवादी के पक्ष मे मामले को लटकाना,तथा खाद बीज कि समस्या आदि प्रमुख है।इस मौके पर सहजनवां तहसील परिसर मे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के रमेश चन्द्र त्रिपाठी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, हरिश्चंद्र पान्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम चौबे पुर्बान्चल
अध्यक्ष, श्रीमती गुड्डी देबी महिला मन्डल सचिव, इन्द्रेश कुमार जिलाध्यक्ष गोरखपुर, त्रियुगीनारायण
उपाध्याय तहसील अध्यक्ष, जयप्रकाश तिवारी,कृष्णमणी मिश्र, तथा अन्य सदस्यगण सहित पचीस से तीस लोग उपस्थित रहे।भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियो ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया है कि अगर बीस दिन के अन्दर इन सभी बिन्दुओ पर सन्तोष जनक कार्यवाही नही हुई तो अगले इक्कीसवे दिन तहसील परिसर मे अनिश्चित कालिन महापंचायत लगाई जायेगी। जिसकी पुर्ण उत्तरदायित्व तहसील प्रशासन कि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *