रमेश चन्द्र त्रिपाठी
जिला क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अन्तर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत माधोपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी विजय मौर्य की अध्यक्षता में प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मानकों में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले के 13 मानकों को घटाकर अब 10 कर दिया गया है
और वहीं वर्ष 2024 की अवधि को बढ़ाकर 2028-29 कर दी गई है। ग्राम पंचायत माधोपुर में नई गाइडलाइन के साथ दर्जनों लोगों ने आवेदन दिए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना में पात्रों को लाभ मिलेगा, अपात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान रीना यादव, प्रभात श्रीवास्तव, सतीश सिंह, अमरजीत यादव, उमेश चौबे, मनोज श्रीवास्तव, जेजमन यादव,रामकवल यादव, सचिन यादव,विशंभर यादव, राजेंद्र यादव,कलिंदर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।