हो सकता है आप नरेंद्र मोदी से नफरत करते हों या उन्हें बिल्कुल ही न पसंद करते हों
लेकिन
क्या आपने कभी सोचा है कि नरेंद्र मोदी राजनीति में इतने सफ़ल कैसे हुए?
नरेंद्र मोदी जी के अंदर एक वो कला है जो बहुत ही कम लोगों में पाई जाती है। नरेंद्र मोदी को नवदीप भाई ने कैप पहनना चाही तो मोदी जी ज़मीन पर बैठ गए
और उनके साथ ऐसे वार्तालाप किया जैसे मानो सालों से उनके दोस्त रहे हों।
ऐसी ही कुछ बातें हैं जो नरेंद्र मोदी जी की सफलता में सहायक रहीं।
मोदी जी, हर किसी की लड़ाई उनके राजनितिक विचारों से है।
या उनकी योजनाओं से।
कभी कभी मोदी जी अच्छी मिसाल पेश करते हैं शायद यही मिसाल उनको औरों से अलग करती है।