कस्तूरबा आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का हुआ भूमि पूजा 4 करोड 58 लाख की लागत से बनेगा विद्यालय

अमृत सरोवर का भी हुआ उद्घाटन विकास की अन्य कई योजनाओं को मिली स्वीकृति

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन

शुकुल बाजार/अमेठी विकासखंड शुक्ल बाजार की ग्राम सभा हरखूमऊ विकास के पथ पर अग्रसर है, और विकास की एक नई परिभाषा लिख रहा है। ग्राम प्रधान राकेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास हो रहा है इसी कड़ी में 4 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाले कस्तूरबा आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का भूमि पूजन हुआ, लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर का उद्घाटन हुआ, साथ ही साथ 400 मी पक्की रोड का भी उद्घाटन हुआ। 11 हजार विद्युत लाइन, प्लस एलटी लाइन, प्लस ट्रांसफार्मर की स्वीकृति हुई। एएनएम सेंटर की भी स्वीकृत हुई उक्त जानकारी देते हुए ग्राम सभा के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि जिस अपेक्षा और उम्मीद के साथ जनता ने मुझे चुना है मैं उसे पर 24 घंटे कार्य करते हुए अपने ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास कर रहा हूं। ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास एवं ग्राम वासियों की खुशहाली ही प्रथम प्राथमिकता है। विद्यालय का भूमि पूजन विधायक सुरेश पासी ने किया ग्राम सभा हरखूमऊ के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि ग्राम सभा की समस्त सड़कों को कीचड़ मुक्त करते हुए पक्का बनाने का कार्य किया गया है, जिसमें इंटरलॉकिंग सहित अन्य निर्माण कार्य है जल निकासी के लिए पूरी ग्राम सभा में नाली का निर्माण कराया गया है, हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी बन रही है पूरे गांव में पाइप लाइन बिछा दी गई है। स्वच्छता के दृष्टिगत कूड़ा घर बनवाया गया है कूड़ा गाड़ी चलवाई जा रही है समय-समय पर नालियों की सफाई कराई जा रही है हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और अंतिम व्यक्ति तक विकास करना ही प्रमुख लक्ष्य है। ग्राम सभा के ज्यादातर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया गया है, जो लोग बचे हैं उन्हें इस समय प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए फॉर्म भरने का कार्य किया जा रहा है, विधवा, निराश्रित, विकलांग, वृद्धा पेंशन भी पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है, सभी पात्र व्यक्तियों को निशुल्क राशन मिल रहा है, ग्राम सभा विकासखंड में नंबर एक हो इसके लिए लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अरुण शर्मा, संदीप शर्मा, अजय शर्मा, सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *