एसडीएम प्रीति तिवारी व दयाशंकर मिश्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ थाना दिवस समाधान दिवस

समाधान दिवस पर कुल 13 शिकायतें हुई प्राप्त अधिकतम शिकायतों का किया निस्तारण शेष के लिए गठित टीम

एसडीएम प्रीति तिवारी द्वारा सुनी गई फरियादियों की फरियाद से संतुष्ट हुए फरियादी

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन

शुक्ल बाजार अमेठी। थाना प्रांगण शुकुल बाजार में थाना समाधान दिवस पर पहुंची उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी जिनका क्षेत्र में अपनी पहचान एक ईमानदार कार्यशैली से जाना जाता है और दयाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में समाधान दिवस थाना दिवस का आयोजन हुआ। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि थाना दिवस समाधान दिवस पर कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है। वहीं एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि ससमय गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा, बताते चलें मुसाफिरखाना की उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी अपने ईमानदार कार्यशैली व निष्पक्ष एवं ससमय आमजनों की समस्याओं को निस्तारण करने में विशेष रूप से जानी जाती है वहीं थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र द्वारा थाना दिवस समाधान दिवस पर फरियादियों के उठने बैठने और जलपान की उत्तम व्यवस्था कराई गई थी। थाना दिवस समाधान दिवस पर राजस्व टीम के साथ चकबंदी अधिकारी कर्मचारी एवं चकबंदी विभाग में से कानूनगो श्यामलाल, कानूनगो कुलदीप सिंह, लेखपाल बृजेश सिंह एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। थाना दिवस समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों ने कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने से जिला और तहसील मुख्यालय के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलता है। जिससे जहां धन की बचत होती है वही समय की भी बचत होती है ‌फरियादियों में ईमानदार एसडीएम प्रीति तिवारी के होने से समस्याओं को अतिशीघ्र समाधान हो इसकी उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *