कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय निषाद संघ के कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन
गौरीगंज जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मैन के तालाबों के पट्टा की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रदेश सचिव श्री राजू कश्यप जी ने किया जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों ग्रामों से सैकड़ो मछुवारो ने भाग लिया और अपनी समस्याओं के बारे जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। तथा जिलाधिकारी अमेठी को अवगत कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन/राष्ट्रीय प्रभारी पूर्वोत्तर जोन मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ सहकार भारती श्री कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि अमेठी जनपद में सरकार की मनसा के अनुरूप यहां के तहसील कर्मचारी, अधिकारी, कानून आदि माफियाओं की मिलीभगत से मछुआरों को पट्टा देने में आनाकानी कर रहे हैं और तथा तालाबों के गाटा संख्या क,ख,ग आदि का विभाजित कर उनका पट्टा जारी नहीं कर रहे हैं जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में पट्टा जारी किए जा रहे हैं न हीं उनकी विज्ञप्ति जारी न हीं कर रहे हैं इससे मछुआरों में घोर निराशा है , और 40 मत्स्य पालकों पट्टा शिविर नीलामी में सुकृति प्रदान कर 1वर्ष का लगान जमा कर लिया लेकिन इस पत्रावली को रजिस्टार कानून के द्वारा निरस्त कर दिया है जबकि किसी सदस्य को कोई सूचना नोटिस नहीं दी गई नहीं धन वापस किया गया , मत्स्य पलक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पूरे जनपद में नहीं बनाया जा रहे हैं वह मत्स्य पालन किसानों का केवल लगभग 20-25% के सी सी जारी हुआ जबकि 500 से अधिक पत्रावलियां बैंकों में लंबित हैं, मछुआरों के तालाबों की रखवाली के लिए तालाबों के बंदे पर दीवार टीन शेड डालने का आदेश भी जारी किया जाए जिससे किसान बरसात गर्मी में सुरक्षित अपने तालाब की सुरक्षा कर सके और दैवीय आपदा से बचाव हो सके, अवैध तालाबों पर भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराकर गरीब मछुआरों को पट्टा दिया, गरीब मछुआरों को निशुल्क मत्स्य बीज एवं दवावों का वितरण मछुआ कोष कल्याण के तहत किया जाए, जिले के हर ब्लॉक में कम से कम 50 मछुआ आवास बनाए जाएं, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत गरीब मछुआ समुदाय के पास केवल 10% ही निजी भूमि है इसलिए लघु सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए मत्स्य पालकों को तालाबों का आवंटन कर उनको योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, तालाबों का लगन 10000 हेक्टेयर से काम करके 4000 रुपए हेक्टेयर किया जाए इन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए मैं आशा करता हूं कि आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को यह 11सूत्रीय मांग का ज्ञापन हम लोगों द्वारा दिया जा रहा है इसको मुख्यमंत्री तक पहुंचने में आप योगदान करेंगे एवं इन मछुवारों /मत्स्य पालकों की समस्याओं का निदान करने में आप सहयोग करेंगे प्रमुख रुप से कार्यक्रम आयोजित राजू कश्यप प्रदेश सचिन भगवानदीन गोड़िया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल गोड़िया जिला अध्यक्ष रायबरेली, भवानी प्रसाद निषाद ,जिला अध्यक्ष दीपक कश्यप मीडिया प्रभारी, सहदेव कश्यप जिला अध्यक्ष अमेठी, रमेशचंद्र गोंड प्रधान , सहित सैकड़ो लोग में भाग लिया