पिकअप चोरी का मामला पहुंचा थाने,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन
जनपद अमेठी के थाना शुकुल बाजार अंतर्गत मवैया चौराहा विपिन टेंट हाउस पर खड़ी पिकअप को चोरों द्वारा बनाया गया निशाना । मामला मवैया चौराहा विपिन टेंट हाउस पर घनश्याम सोनी की पिकअप रोज की तरह शाम को खड़ी करते थे। बीते सोमवार की शाम 7:00 बजे लगभग घनश्याम सोनी द्वारा पिकअप खड़ी करके अपने घर चले गए मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने के बाद पिकअप लाने के लिए पहुंचे तो देखा वहां गाड़ी खड़ी नहीं दिखाई दी। तो वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ किया गया तो कोई पता नहीं लगा ।तभी वहां के स्थानीय थाना शुकुल बाजार में तहरीर दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और खोजबीन जारी कर दी है। पिकअप गाड़ी नंबर यू पी 41 ऐ टी 2489 शुकुल बाजार थाना पुलिस द्वारा प्रत्येक जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर फुटेज खंगाल रही है । जिससे चोरी हुई पिकअप की कोई जानकारी मिल सके।