अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन
अमेठी/सुल्तानपुर , चार मित्रो के संग गोमती नदी में स्नान करने गया था युवक, एक युवक ने लगाई नदी में चलांग काफी देर बाद पानी से बाहर न दिखाई देने पर साथियों ने लगाई गुहार, गुहार की सूचना पर दौड़े आसपास के लोग, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटनास्थल रंगवा घाट मटियारी कला जिला अमेठी थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों द्वारा तलाश जारी की गई।काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने लगभग 2 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया। मृतक युवक का नाम सुनील कुमार निषाद पिता विदेशी निषाद की उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी गांव रंगवा मजरे फत्तेपुर थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर का था निवासी। परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा लिखवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।परिवार में मचा कोहराम।