मेरठ में 12 करोड़ की शादी… दूल्हे को दिए 2.56 करोड़, जूता चुराई के 11 लाख और मस्जिद के लिए 8 लाख परतापुर क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में इस विवाह सीजन की सबसे महंगी 12 करोड़ की शादी हुई। मंडप संचालक के साथ ही शादी में शामिल हुए लोगों के लिए भी निकाह में दिया गया दहेज चर्चा का विषय रहा।
सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज की इस शादी में दिए गए माल आदि के बारे में बाकायदा मुनादी की जा रही है। दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख रुपये कैश दिया गया, इसमें 75 लाख रुपये कार लेने के बताए गए। इसके बाद जूता चुराई में 11 लाख रुपये दिए गए। बाकायदा पांच सौ रुपयों के नोटों की गड्डियां एक बैग से निकालकर दी जा रही हैं।
इसके बाद आठ लाख रुपये मस्जिद के लिए दिए गए। इस शादी में सोना-चांदी सब मिलकर मिलाकर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होना बताया जा रहा है। शादी में शामिल एक युवक ने इसका पूरा वीडियो बनाया और सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया, इसके बाद तेजी के साथ यह वीडियो वायरल हो गया।