15 दिसम्बर से लागू होने वाले एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस)के बाबत शुक्रवार को तेंदुआई-कला विद्युत उपकेन्द्र के एसडीओ सत्यनारायण “थारू” की अगुवाई में कर्मचारियों द्वारा देवरिया एवं गिरैया बाजार में क्रमवार जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।महकमें की ओर से निकाली गयी रैली में बिजली बिल बकाए में ओटीएस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अपील की गयी।इस दौरान ओटीएस के फायदे एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।इस मौके पर अवर अभियंता रमेश यादव,अमरेंद्र त्रिपाठी,अनिरुद्ध मौर्य,रामचंद्र, राहुल जायसवाल,सत्यप्रकाश, सुनील कुमार,प्रमोद,रामकेश, मुकेश,महेंद्र तिवारी,पिंटू सिंह, उमेश,लक्ष्मीकान्त,रमेश उपाध्याय,सनी यादव समेत दो दर्जन से अधिक कर्मचारी शामिल रहे।अधिशासी अभियंता ए०के यादव के निर्देश पर बाजारों में रैली का आयोजन किया जा रहा है।✍️