अवैद्य पेड़ों का हो कटान प्रशासन मौन

उतरौला, बलरामपुर/ प्राप्त जानकारी के द्वारा पारस वर्मा पुत्र रामप्रसाद निवासी वौरेपुर, विशम्भर पुर,पुत्ता वर्मा पुत्र रामवरन लौकिया ताहिर के द्वारा अवैध रूप से क्षेत्रों में पेड़ कटवाना एवं विना लाईसेंस के आरामशीन लगा कर अवैध रूप से लकड़ी का चिरान करना व पंकज श्रीवास्तव पत्रकार के द्वारा दूरभाष से पूछ तांछ को लेकर विवाद हो गया था। जिसके सम्बन्ध में 28 दिसम्बर को थाना सादुल्लाह नगर के द्वारा BNS 115(2) ,131, 351(3),352 के तहत SDM उतरौला के यहां पारस वर्मा,पुत्ता वर्मा के जमानत होने के बाद बाहर निकलते समय तहसील कम्पाउन्ड के अन्दर पत्रकार व वकीलों के सम्बन्ध में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। इसी को लेकर पारस वर्मा व पुत्ता वर्मा एवं कुछ वकीलों के बीच में कहासुनी हो गई जिसके सम्बन्ध में भाजपा के उतरौला विधायक व गौरा विधायक के द्वारा देर रात तक कोतवाली उतरौला में वकीलों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। ऐसी स्थिति में वकीलों, पत्रकारों व वर्मा विरादरी में राजनीति को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण बना हुआ है।

रिपोर्टर – बिलाल अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *