उन्नाव सफीपुर में मनाई गई शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा पर मालफुलअर्पित की श्रद्धांजलि,दी,राष्ट्रभक्ति की खुशबू आती है, उस मेवाड़ी माटी से, स्वाभिमान क्या होता है, वो सीखो हल्दीघाटी से!
महान पराक्रम और स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 19 जनवरी 1597पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्री राहुल सिंह जी व सभी पदाधिकारियों के साथ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला महामंत्री रंजीत प्रजापति, जिला मंत्री अभिवर्धन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष एफ 84 बैजनाथ रावत अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
उनका अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
#महाराणा_प्रताप रिपोर्टर विमलेश कुमार की खास खबर सफीपुर,उन्नाव उत्तर प्रदेश