ब्यूरो अमेठी अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटिजन
गौरीगंज अमेठी,सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी.के.तिवारी के कार्यों से प्रेरित होकर लोग उनका मार्गदर्शन,उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन कर रहे हैं और समाज के प्रति संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को पुनीत कार्य बता रहे हैं और उनका यथासंभव सहयोग भी कर रहे हैं उसी क्रम मे संस्था प्रबंंधक समाजसेवी पी.के.तिवारी ने जिलाधिकारी कार्यालय गौरीगंज अमेठी पहुंचकर जिलाधिकारी निशा अनन्त से मुलाकात कर संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे मे अवगत कराया विशेषकर सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों मे गर्म वस्त्र,गौशालाओं मे पशुओं को यथासंभव जूटकोट,एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत संस्था द्वारा लगवाए गये पेंड़ों के बारे मे अवगत कराया एवं बतौर संस्था प्रबंंधक श्री राधाकृष्ण प्रतिमा भेंट किया,वहीं जिलाधिकारी निशा अनंत ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।।