सफीपुर उन्नाव।
आज दिनांक 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव तहसील सफीपुर में हज़रत मुहम्मद अली अल मारुफ पीर बदनी शाह बाबा रहम्मतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 13 फरवरी महफिलें शमा 14 फरवरी कुल सरीफ वा लंगरे त्वाम किया गया उर्स में दूर-दूर से आए ज़हरीन सदर आरिफ अली उर्फ बब्लू वा कमेटी सदस्य चांदबाबू ,अनवार , शाकिब, शकील ,तारिक अली, मोहम्मद अमन , अहमद मियां , राजा, हसनैन, जानिसार वसीम ,नूर बाबू , आरिफ, शेरु, शाहिद मियां आदि लोग मौजूद रह
जिला रिपोर्टर विमलेश कुमार की खास खबर उन्नाव