ब्यूरो रिपोर्ट अमर बहादुर इंडिपेंडेंट सिटीजन अमेठी
बाजार शुकुल, थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना थाना बाजार शुकुल क्षेत्र के महोना समीप सेवरा के गांव बाबू हुज्बर में बृहस्पतिवार की देर रात में मृतक की बहन बहनोई के बीच झगड़ा हो गया था इसी दौरान झगड़ा के बीच-बचाव करने में पहुंचा आरोपी का साला आशिफ परंतु बीच बचाव ना कर सका और बहनोई ने साले को चाकू से वार कर घायल कर दिया और अपराधी मौके से फरार हो गया, परिजनों ने घायल को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुट गई,सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह मय अन्य थाने की पुलिस गांव में पहुंचकर अपराधी की तलाश में जुटी। वही परिजनों ने बताया कि मृतक आसिफ उम्र 22 वर्ष का जीजा (खूनी) मोहम्मद शरीफ उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद खुर्शीद महाराजगंज शादीपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर में निवासी है जो हमेशा मृतक की बहन के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था वहीं थाना बाजार शुकुल थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और आरोपी पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।