विद्दुत सप्लय खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने घेरा पावर हाउस,क्रोधित ग्रामीणों ने पावर हाउस को घेर लिया यह सप्लय छतौरा ,बैरमपुर,बरबरपुर ,मलौना,अन्य गावो को जाती है | विद्दुत सप्लय दिलीप सिंह पिता गजोधर सिंह निवासी चौहान पुरवा हीरापुर अवैधरूप से खोल देते थे |जो कि जोगिनप[[ुरवा टावर में कार्यरत है |जब इसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो दिलीप सिंह गाली गलौज करने लगा ,ओर कहने लगा कि जिसमे हिम्मत हो वो लाइन जुड़वाँ कर दिखाए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे |
रिपोर्टर
सुरेश कुमार मिश्रा
सज्जाद हुसैन
गोंडा