Marjaavaan First Look: इस बार 3 फुट के Riteish Deshmukh से Sidharth Malhotra का ख़तरनाक मुक़ाबला,

एक विलेन में एक-दूसरे से टकराने के बाद रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर आमने-सामने हैं, मगर इस बार हालात अलग हैं। एक विलेन में साइको-किलर बने रितेश देशमुख मरजावां में 3 फुट के ख़तरनाक बौने बन गये हैं। फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें जारी की गयी हैं, जिनमें दोनों कलाकार एक-दूसरे को चैलेंज करते दिख रहे हैं। 

मरजावां को मिलाप ज़वेरी ने निर्देशित किया है। इस रोमांटिक-थ्रिलर में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत और तारा सुतारिया मुख्य किरदारों में हैं। सबसे पहले रितेश और सिद्धार्थ के फ़र्स्ट लुक जारी किये गये हैं, जिससे पता चलता है कि फ़िल्म की कहानी में रोमांस के साथ-साथ रितेश और सिद्धार्थ के बीच जानलेवा टक्कर भी दिखायी जाएगी। पोस्टर शेयर करने के साथ दोनों कलाकार एक-दूसरे के लिए डायलॉगबाज़ी भी कर रहे हैं। रितेश ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- तू हीरो है। मैं ज़ीरो हूं। लेकिन बंदूक कितनी भी बड़ी हो, जान लेने वाली गोली छोटी ही होती है।  

एक और पोस्टर सिद्धार्थ ने साझा किया है, जिसमें दोनों का फेस ऑफ़ दिखाया गया है। इस पोस्टर के साथ सिड ने लिखा- तेरी जान उखाडूंगा जड़ से। तेरे तीन फुट के कद से। 

बता दें कि बतौर विलेन रितेश देशमुख की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले एक विलेन में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था। अब मरजावां में वो फिर ऐसे ही अंदाज़ में दिखने वाले हैं। एक विलेन बॉक्स ऑफ़िस पर भी सफल रही थी। फ़िल्म में सिद्धार्थ के साथ श्रद्धा कपूर फीमेल लीड रोल में थीं। मरजावां 22 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *