फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) की एक्टिंग को बुरा बताया थाl सलमान खान पिछले कई वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर अपना सिक्का जमाए हुए हैंl उन्हें बॉलीवुड के सफल कलाकारों में जाना जाता हैl
इतनी सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को सलमान खान बुरे अभिनेता लगते थेl
करीना कपूर ने यह भी कहा था कि वह सलमान खान की फैन नहीं हैl स्पॉट बॉय में छपी खबर के अनुसार करीना कपूर ने उमेश जीवनानी (Umesh Jivnani) नामक फैशन डिजाइनर को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के तीनों खांस की अभिनय करने की क्षमता पर अपनी बात कही थीl उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान के अभिनय करने के अंदाज को वह पसंद करती हैl
सलमान खान के बारे में बताते हुए करीना कपूर ने कहा कि वह सलमान खान की फैन नहीं है और उन्हें पसंद नहीं करतीl वह एक बुरे अभिनेता हैl वहीं आमिर खान के बारे में बताते हुए करीना कपूर ने कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस उन्हें अच्छी लगती हैl आमिर खान की फ़िल्म हम हैं राही प्यार के और कयामत से कयामत तक की उनकी फेवरेट फिल्में हैl
करीना कपूर ने सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया हैl वहीं उन्होंने दबंग 2 में एक आइटम नंबर भी किया थाl