गंगा नदी में उफान थमने के बाद अब किनारों पर गंगा नदी गाद और कीचड़ छोड़ती जा रही हैं। ऐसे में जहां पर जलभराव हुआ था वहां गीली मिटटी जमा हो गई है। पूर्व में जल पुलिस चौकी भी बाढ़ में डूब गई थी। अब जलस्तर कम होने के बाद शनिवार को पुलिस चौकी से कीचड़ साफ करते कई बच्चों की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति रही।
शहर भर में वायरल हो रही जल पुलिस चौकी के भीतर की इस तस्वीर में एक पुलिस कर्मी चौकी के बाहर कुर्सी डालकर आराम से बैठा हुआ है जबकि अंदर बाल्टी से कई बच्चे साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस के कहने पर ही बच्चे चौकी की साफ सफाई करने गए थे। हालांकि फोटो वायरल होने के बाद महकमा अब बच्चों से काम कराने से ही इंकार कर रहा है।
वहीं वायरल तस्वीर की जानकारी होने के बाद क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि फोटो वायरल होने के बाद दशाश्वमेध जल पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद पांडेय से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने गंगा में उफान के बाद सारा सामान पुलिस चौकी से पहले ही हटा लिया था। यह वहां घाट के मल्लाहों के बच्चे हैं जो खेल रहे हैं। किसी को भी चौकी की साफ सफाई के लिए नहीं कहा गया है।