एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का एक और गाना रिलीज हो गया है। यू-ट्यूब पर गाना रिलीज होने के साथ ही गाना ‘बेबी वोंट यू टेल मी’ हिट हो गया है। गाना रिलीज हुए अभी महज तीन घंटे (खबर लिखे जाने तक) हुए हैं और इस गाने को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में प्रभास और श्रद्धा एक-दूसरे के साथ अलग-अलग जगह घूम रहे हैं और रोमांस कर रहे हैं। यह रोमांटिक गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
यह गाना प्रभास और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है और बेबी वोंट यू टेल मी का ये गाना साल के रोमांटिक गानों में शामिल हो सकता है। इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है और अलीसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा और शंकर महादेवन ने गाया है। वहीं गाने में म्यूजिक और लिरिक्स को काफी अच्छा काम किया है, जो सुकून देता है। वहीं प्रभास ने भी इस गाने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।
इससे पहले भी फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म के ट्रेलर ने भी रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस ट्रेलर को देखा था। अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और फिल्म अपने बजट को लेकर भी काफी सुर्खियों में है। बता दें कि फिल्म को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बजट जितनी कमाई कर ली है और अभी भी कई राइट्स बेचे जाने हैं। माना जा रहा है यह फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। इससे पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट ने बहुत कमाई की थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
बता दें कि प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दो गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब देखना होगा कि ‘बाहुबली’ इस फिल्म में क्या कमाल दिखा पाते हैं।