रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff) की फ़िल्म वॉर (War) इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में शामिल है। इस फ़िल्म को इंतज़ार रितिक और टाइगर दोनों के फैंस को ही है। फ़िल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर कल यानि 27 अगस्त को सुबह 10 बजे आ रहा है।
रितिक ने इस सूचना को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि वॉर ट्रेलर कल आ रहा है। वॉर, यशराज बैनर की महत्वाकांक्षी फ़िल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ इससे पहले रितिक और कटरीना को लेकर बैंग बैंग बना चुके हैं, जो काफ़ी सफल रही थी। यह हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म नाइट एंड डे का रीमेक थी।
वॉर में रितिक और टाइगर की कास्टिंग ने इसको लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। टाइगर, रियल लाइफ़ में रितिक से काफ़ी प्रभावित हैं और कई बार इस बात को उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्वीकार भी किया है। टाइगर डांस और एक्शन में माहिर हैं। ऐसे में रितिक के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी देखना दिलचस्प होगा।
ट्रेड भी इस वॉर को लेकर काफ़ी उत्साहित है और फ़िल्म से बड़े कलेक्शंस की उम्मीद कर रहा है। वॉर में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जो अपना हॉट अंदाज़ एक बार फिर दिखाएंगी। फ़िल्म के पोस्टर तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किये गये हैं। कुछ दिन पहले इसका टीज़र आया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था।
वॉर रितिक की इस साल दूसरी रिलीज़ है। पहली फ़िल्म सुपर 30, 150 करोड़ के आसपास जमा कर चुकी है। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2 में नज़र आये थे, जो बॉक्स ऑफ़िस पर औसत रही।