पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों में FATF के खौफ से उड़ी नींद, ब्‍लैक लिस्‍ट से बचने को बनाई कमेटी,

Imran Khan set up committee on  FATF  पाकिस्‍तान हुक्‍मरानों में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था ‘फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स’ (FATF) का खौफ सर चढ़कर बोल रहा है। आतंकियों को पालने पोसने वाले पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों में डर है कि एफएटीएफ कहीं पाकिस्‍तान को ब्‍लैकलिस्‍ट न कर दे। यदि ऐसा हुआ तो कंगाल पाकिस्‍तान की हालत और पतली हो जाएगी। डूबती अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने के लिए उसे विदेशी कर्ज भी मिलना मुश्किल होगा। यही वजह है कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एफएटीएफ के मसले से निपटने के लिए एक कमेटी गठित की है।

FATF के एक्‍शन प्‍लान का अनुपालन कराएगी समिति 
इमरान खान ने 12 सदस्‍यीय कमेटी को एफएटीएफ के 27 सूत्री कार्ययोजना की कड़ाई से अनुपालन के लिए ही यह समिति गठ‍ित की है। एफएटीएफ अक्टूबर में होने वाली अपनी बैठक में पाकिस्तान को काली सूची में डालने के बारे में फैसला लेगा। एफएटीएफ पाकिस्‍तान को ब्‍लैक लिस्‍ट होने से खुद को बचाने के लिए 27 सूत्रीय एक्‍शन प्‍लान सौंपा था। पिछली बैठक में एफएटीएफ ने आतंकियों और उनकी फंडिंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए पाकिस्‍तान को 15 महीने की मोहलत दी थी। यह समय सीमा अक्‍टूबर में खत्‍म हो रही है।  

समिति में ये लोग शामिल 
पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने वित्‍त मंत्री हम्‍माद अजहर (Hammad Azhar) के नेतृत्‍व में नेशनल फंडिंग एक्‍शन टास्‍क फोर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (National Financial Action Task Force Coordination Committee, NFATFCC) का गठन किया है। इस कमेटी में सभी संस्थानों के प्रमुखों और नियामकों के अलावा वित्त, विदेशी मामलों और आंतरिक सचिवों के संघीय सचिव शामिल हैं। समिति को एफएटीएफ के मसले पर पाकिस्‍तान की कोशिशों को बढ़ावा देने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। सम‍िति को एफएटीएफ के एक्‍शन प्‍लान को 21 दिसंबर तक हर हाल में अनुपालन कराने के लिए कहा गया है। 

APG ने कर दिया है Backlist 
पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब FATF की एशिया प्रशांत इकाई (Asia Pacific Group, APG) ने उसे डाउनग्रेड करते हुए ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाल दिया है। बीते दिनों एशिया पैसिफिक ग्रुप (Asia Pacific Group, APG) की ऑस्‍ट्रेलिया के कैनबरा (Canberra, Australia) में बैठक हुई थी जिसमें उक्‍त फैसला लिया गया। APG ने टेरर फंडिंग के मानकों को पूरा करने में विफल रहने पर पाकिस्‍तान को ब्‍लैक लिस्‍ट किया था। एशिया पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्‍तान को आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के 40 अनुपालन मानकों में से 32 पर खरा नहीं पाया था। 

बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहा पाकिस्‍तान 
एपीजी ने आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने वाले 11 प्रभावशाली मानक तय किए थे जिसमें से 10 पर उसकी रेटिंग खराब थी। पाकिस्‍तान लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग को लेकर काफी समय से एफएटीएफ के निशाने पर है। एफएटीएफ ने जून 2018 से ही पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्‍ट’ में रखा है। निगरानी सूची से बाहर आने के लिए पाकिस्तान पिछले साल एफएटीएफ की ओर से दिए गए 27 में से दो-तीन मानकों को ही पूरा कर पाया है। अब अक्‍तूबर में जब एफएटीएफ की बैठक होने वाली है तो अब पाकिस्‍तान एफएटीएफ के एक्‍शन से बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है। 

…तो डूब जाएगी पाकिस्‍तानी अर्थव्‍यवस्‍था 
FATF द्वारा Grey List में डाले जाने के बाद पाकिस्‍तान को आईएफएफ (IMF), विश्‍व बैंक (World Bank) जैसी वैश्विक संस्‍थाएं डाउन ग्रेड कर चुकी है। इससे बदहाली की मार झेल रही पाकिस्‍तानी अर्थव्‍यवस्‍था में विदेशी निवेश घट गया है। यही नहीं पाकिस्‍तान पर मूडीज (Moody) और फ‍िच (Fitch) जैसी रेटिंग एजेंसियों द्वारा डाउनग्रेड किए जाने का भी खतरा है। ऐसे में यदि पाकिस्‍तान एफएटीएफ द्वारा ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया जाता है तो उसके लिए ‘कोढ़ में खाज’ वाली स्थिति हो जाएगी। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इसे लेकर पहले ही आशंका जता चुके हैं। उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्तान एफएटीएफ द्वारा यदि ब्‍लैक लिस्‍ट हुआ तो उसकी अर्थव्यवस्था को 10 अरब डॉलर का झटका लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *