शाहजहांपुर में टेंपो को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक पिकअप पर पलटा, 17 की मौत Shahjahanpur News

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और सड़क बनाने में तकनीकी दोष ने मंगलवार को 17 लोगों की जान ले ली। सुबह करीब दस बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। बेकाबू होकर ट्रक सामने से आ रहे मैजिक पर पलट गया। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे व दो महिलाएं भी हैं। मंडलायुक्त व डीआइजी ने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही डीएम को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत धनराशि और घायलों को स‍मुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

मंगलवार सुबह लगभग दस बजे सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका दोराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पास में गुजर रही पिकअप पर पलट गया।

हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। पुलिस भी पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। जहां डॉक्टरों ने 16 को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच का इलाज शुरू कर दिया।

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चिनप्पा ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की। अनीस ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया।

मृतकों की सूची

अजीम, आलिया, बुद्धालाल, रामकिशोर,, बलराम, विनोद सभी शाहजहांपुर निवासी, हर्षित निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी, अमन, निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी, आरती निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी, अरुण प्रजापति निवासी कटरा मोहल्ला थाना शाहाबाद, हरदोई, ब्रजपाल निवासी भूड़ा गांव थाना पसगवां लखीमपुर खीरी, राधेश्याम निवासी भुगियापुर थाना पसगवां, लखीमपुर खीरी, जालिमा देवी, राम विलास, रमेश कुमार तीनों निवासी शाहजहांपुर। अन्य दो की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

सीएम योगी ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर में सड़क हादसे लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों ने प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, शाहजहांपुर को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है।

घायलो की सूची

  • विशाल पुत्र राम सनेही व आरती उम्र 8 साल, ग्राम रहजनिया थाना मैगलगंज
  • उत्तम यादव पुत्र यादवेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष (गम्भीर), ग्राम – अभयपुर थाना – पसगवां खीरी
  • रविन्द्र पुत्र छत्तर उम्र 40 वर्ष, ग्राम – पकड़िया थाना – पिसावां सीतापुर
  • अनीश पुत्र शमीम उम्र40 वर्ष, ग्राम – अहमदनगर थाना रोज शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *