मोबाइल एप के जरिये फोटो भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध कर रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की इस समस्या का समाधान बेसिक शिक्षा विभाग ने ढूंढ़ लिया है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि महिला शिक्षकों को मोबाइल एप पर पुरुष शिक्षकों के साथ संयुक्त फोटो भेजने की जरूरत नहीं है। वे सिर्फ स्कूल के बच्चों के साथ अपनी सेल्फी लेकर उसे मोबाइल एप के जरिये अपलोड कर सकती हैं। इससे उनकी निजता का उल्लंघन नहीं होगा। आखिर लोग फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड करते ही हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा नामक मोबाइल एप तैयार कराया है। पोर्टल पर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों का डाटाबेस मौजूद होगा। स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं की जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को प्रेरणा एप के जरिये रोज इस पोर्टल पर स्कूल की गतिविधियों और अपनी उपस्थिति का फोटो अपलोड करना होगा। इसके लिए विभाग अगले दो महीने में प्रत्येक स्कूल को टैबलेट मुहैया कराएगा। खंड शिक्षा अधिकारी भी इससे जोड़े जाएंगे। वे हर दिन पांच स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और विद्यालय परिसर से ही उसका फोटो ऐप पर अपलोड करेंगे।
मंत्री ने बताया कि स्कूलों को टैबलेट मुहैया कराने के बाद ही फोटो अटेंडेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू होगी। उसके पहले यह ऐच्छिक होगी। एक दिन फोटो देर से अपलोड करने या न अपलोड करने पर कार्रवाई नहीं होगी। महीने में तीन दिन या इससे अधिक ऐसा होने पर ही कार्रवाई होगी।
अवकाश स्वीकृति अब ऑनलाइन
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों और विभाग के अफसरों को अब सभी प्रकार के अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अवकाश की स्वीकृति भी ऑनलाइन होगी और इसमें समयबद्धता का पालन करना होगा। इससे अवकाश स्वीकृति की दिक्कतें दूर होंगी, भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
चार को सीएम करेंगे पोर्टल और एप को लांच
चार सितंबर को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा एप को लांच करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षकों को राज्य पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। इस मौके पर वह शिक्षकों से वोडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद भी करेंगे जिसका ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सजीव प्रसारण भी होगा।
दीक्षा एप के जरिये शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग
मंत्री ने बताया कि सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग माड्यूल विकसित कराया जा रहा है। ‘दीक्षा’ एप के जरिये शिक्षक बेसिक टीचिंग और कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए रेमेडियल टीचिंग का प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। शिक्षकों को इसी सत्र में यह ट्रेनिंग देने की योजना है।