नया पासपोर्ट बनाने, नवीनीकरण और संशोधन सहित पासपोर्ट विभाग का कोई भी काम 29 अगस्त को नहीं होगा। लखनऊ सहित देशभर में पासपोर्ट विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधीन लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर के साथ 28 जिलों के पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) के तीन हजार अपाइंटमेंट पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
कैडर रिव्यू, सभी ग्रेड में प्रमोशन सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले पासपोर्टकर्मी 29 जुलाई को आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा का कहना है कि आंदोलन के तीन चरण पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद विदेश मंत्रालय ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाध्य होकर भारत के पासपोर्टकर्मी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इसके चलते सभी पासपोर्ट कार्यालयों में काम बंद रहेगा।
यहां इतने लोगों को मिलता है – अपाइंटमेंट (सामान्य व तत्काल)
लखनऊ – 1070
वाराणसी – 750
कानपुर – 500
गोरखपुर – 810