बदमाशों ने दिनदहाड़े टांडा के छज्जापुर में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा पर धावा बोल दिया और 38 लाख 37 हजार तीन सौ रुपये समेटकर फरार हो गए। बदमाश बीमा कंपनी की कैश वैन की रेकी करते हुए बैंक तक पहुंचे और महज 15 मिनट में वारदात कर आसानी से भाग निकले।
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। दो बाइक से चार बदमाश बैंक पहुंचे। आते ही गार्ड अखिलेश तिवारी को निशाना बनाते हुए फायर झोंक दिया। वह किसी तरह बचकर भागे। इसके बाद चारों बैंक में प्रवेश कर गए। कर्मचारियों समेत बैंक में मौजूद 10-12 लोगों को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया।
दहशत फैलाने के लिए बैंक के अंदर दो बार हवाई फायरिंग की। इसके बाद बदमाश कैशियर विनीत कुमार रघुवंशी के पास पहुंचे। दो बैग में रुपये भरकर बाहर निकले तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग शुरू कर दी और मोटरसाइकिल से अयोध्या की ओर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने लगभग 15 राउंड फायरिंग की।
बीमा कंपनी का था कैश
एलआइसी टांडा व बसखारी का 61 लाख रुपये लेकर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी की गाड़ी बैंक पहुंची थी। उसके दस मिनट बाद ही बदमाश आ धमके। घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे। अयोध्या मंडल के आइजी जोन संदीप गुप्त, आजमगढ़ के डीआइजी मनोज तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर बैंक कर्मियों से पूछताछ की। एसपी ने कहा कि कैशियर की तहरीर पर अज्ञात चार लुटेरों के खिलाफ 38 लाख, 37 हजार तीन सौ रुपये की लूट का मुकदमा टांडा कोतवाली में दर्ज किया गया है।