Ajay Devgn ने खरीदी देश की सबसे महंगी SUV Rolls Royce Cullinan!

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भले ही फिल्मों में गाड़ियों के साथ एक्शन सीन करते नजर आए हो, लेकिन असल जिंदगी में वो गाड़ियों के बहुत बड़े शौकीन हैं। उन्होंने गैराज में कई ऐसी गाड़ियां शामिल हैं, जो सिर्फ लग्जरी ही नहीं है, बल्कि बेहद खास भी है। अब इस गैराज में एक और एसयूवी शामिल हो गई है, जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। जानते हैं अजय देवगन ने कौनसी कार खरीदी है और उसकी कीमत क्या है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने भारत में सबसे महंगी Suv में से एक कार को अपने गैराज में शामिल किया है Rolls Royce Cullinan। यह एसयूवी ऐसी कार है, जो हर खरीददार के हिसाब से डिजाइन और तैयार की जाती है। खबरें हैं कि उन्होंने कुछ महीनों पहले ही Cullinan बुक कराई थी, जो अब जल्द ही उनके कार बेड़े में शामिल होने वाली है।  

अगर इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसे खरीदने के लिए 6.95 करोड़ रुपये (एक्स शोरुम) खर्च करने पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार देश में कुछ ही लोगों के पास है, जिसमें भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, भूषण कुमार का नाम शामिल हैं।  ये इस कार के बेस वेरिएंट का प्राइस है और Rolls Royce कस्टमर की जरूर के हिसाब से कार बनाता है। 

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अजय देवगन ने इतनी महंगी कार खरीदी हो, इससे पहले भी कई महंगी और लग्जरी कारें खरीद चुके हैं। बताया जाता है कि उनके पास पहले ही Land Rover Range Rover, MINI Cooper, BMW Z4 समेत कई गाड़ियां हैं। अगर अजय देवदन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म मैदान में दिखाई देंगे, जिसमें वो भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *