बॉलीवुड के बिग बी और ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ के होस्ट अमिताभ बच्चन अकसर शो पर आए कंटेस्टेंट्स से खेल के प्रश्न के अलावा भी उनकी जिंदगी से जुड़े कई रोचक सवाल पूछते नजर आते हैं, ऐसे में दर्शकों को अमिताभ के बारे में भी कई सारी खास बातें जानने का मौका मिलता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब हाल ही में मध्यप्रदेश के नितिन कुमार पटवा से बातचीत में अमिताभ ने अपनी पॉकेटमनी का जिक्र किया।
आपको बता दें कि केबीसी के 11वे एपिसोड में जबलपुर मध्यप्रदेश के नितिन कुमार ने हॉटसीट पर विराजमान होकर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। नितिन यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और साथ ही साथ किराना दुकान भी संभालते हैं। अमिताभ बच्चन के सवाल पर नितिन ने बताया कि उन्हे रोजाना 50 रुपये जेब खर्च मिलता है। इस बात को सुनकर अमिताभ ने कहा कि नितिन बहुत भाग्यशाली हैं, जब अमिताभ उनकी उम्र में थे तो उन्हे पूरे महीने के मात्र 2 रुपये मिलते थे।