आज से होने वाली पासपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल स्‍थगित, इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं पासपोर्ट कर्मी

पासपोर्टकर्मियों की 29 अगस्त को होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई है। अन्य दिनों की भांति आवेदक अपने आवेदन जाम कर सकेंगे और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करा सकेंगे। पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन के सहायक सचिव संतोष यादव ने बताया कि कतिपय कारणों से हड़ताल स्थगित हो गई है। हड़ताल की तारीख का एलान एसोसिएशन की अगली बैठक में किया जाएगा।

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं पासपोर्टकर्मी

कैडर रिव्यू शीघ्र पूरा करने, रिक्वेस्ट ट्रांसफर शीघ्र करने, सभी ग्रेड में प्रमोशन, पीओपीएसके की समुचित व्यवस्था तथा उन केंद्रों पर एमओयू के अनुसार कार्य किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पासपोर्टकर्मी पिछले वर्ष 29 जुलाई से ही आंदोलन कर रहे हैं। सहायक सचिव संतोष यादव ने बताया कि जेपीए का अपग्रेडेशन, जेएचटी एवं स्टेनो को मुख्य कैडर में मर्जर किए जाने तथा एएस ग्रेड में 75 फीसद सीधी भर्ती का प्रस्ताव वापस लिए जाने की मांग की जा रही है।

पूर्व विदेश मंत्री ने कर दिया था निर्देशित

पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज ने इन मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित भी किया था लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। आंदोलन के तीन चरण पूरे हो गए हैं लेकिन एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व से किसी भी प्रकार का संवाद स्थापित नहीं किया जा रहा है जिसके लिए मंत्रालय के अधिकारी जिम्मेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *