शाहजहांपुर छात्रा अपहरण मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, दिल्ली में म‍िली लोकेशन Shahjahanpur News

शाहजहांपुर की कॉलेज छात्रा के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बुधवार को कुछ महिला वकीलों ने सु्प्रीम कोर्ट में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के मामले में रिट दायर की। कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने को कहा। शुरूआत में सुप्रीम कोर्ट ने उनसे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा। हालांकि, बाद में कहा- आप कागज़ात सौंप दीजिए। सुनवाई पर विचार किया जाएगा। 

दिल्ली में मिली छात्रा की लोकेशन, पुलिस ने डाला डेरा  

जिस छात्रा के अपहरण के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज हुआ, शनिवार को उसकी लोकेशन दिल्ली में थी। जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस की तीन टीमें वहीं डेरा डाले हैं। हालांकि छात्रा अब कहां है, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।   

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और मुमुक्ष आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह कई गंभीर आरोप लगा रही। इसके बाद लापता हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी बेटी का अपहरण करा दिया है। मंगलवार को उन्होंने चौक कोतवाली में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही कर दी गई थी, इसलिए पुलिस ने उसी दिन छात्रा व परिजनों के नंबर सर्विलांस पर लगा दिए थे। 

वीडियो अपलोड करने के बाद मां से की थी बात 

छात्रा ने 24 अगस्त को चार बजकर एक मिनट पर वीडियो अपलोड किया। उसके बाद चार बजकर 24 मिनट पर मां के नंबर पर किसी दूसरे फोन नंबर से कॉल की। बताया कि वह ठीक है, तुम चिंता मत करो। मां ने सवाल किया अपने नंबर से फोन क्यों नहीं किया तो बोली कि उसका फोन चार्ज नहीं है। इसके बाद कॉल काट दी। मां ने कुछ देर बाद कॉल बैक की तो फोन किसी लड़के ने रिसीव किया। बताया कि वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास महिपालपुर में एक होटल के रिशेप्सन पर काम करता है। एक लड़की आयी थी, अपना फोन बंद बताकर मदद मांगी। इसलिए कॉल करने को फोन ले दिया। बात कर वह चली गई। 

पुलिस को परिजनों से यह सब पता चला तो अगले ही दिन दिल्ली पहुंच गई। वहां होटल में काम करने वाले उस लड़के से पूछताछ की। उससे मिले कुछ सुराग व सर्विलांस के जरिये पता चला कि वीडियो वायरल करने से पहले छात्रा की लोकेशन दिल्ली के द्वारिकापुरी स्थित एक होटल में थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज हासिल कीं। पुलिस का कहना है कि उसमें छात्रा व उसका साथी दिख रहा। फुटेज लेकर पुलिस की एक टीम सोमवार को शाहजहांपुर लौटी और छात्रा के परिजनों को दिखाई। हालांकि उन्होंने कहा फुटेज में दिख रही लड़की उनकी बेटी नहीं है, चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा। पुलिस ने होटल में लगाए गए आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी दिखाई जोकि उनकी बेटी की बताई जा रही। परिजनों ने उसमें भी फोटो साफ नहीं होने की बात कही। आरोप लगाया कि पुलिस इसे उनकी बेटी साबित कर मामले को दूसरा रुख देने का प्रयास कर रही है। छात्रा की मां ने बताया कि मंगलवार को भी उस नंबर पर कॉल बैक की तो होटल में काम करने वाले लड़के ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। इतना जरूर कहा कि पुलिस पूछताछ करने आयी थी। वह उन उनकी बेटी को तलाशने में पुलिस की मदद कर रहा।

मामले में क्या बोले एसपी

लड़की की बरामदगी के लिए पांच टीमें लगाई गईं हैं। कुछ टीमें दिल्ली में हैं। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। छात्रा के एक युवक के साथ होटल में होने की सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। लेकिन उसके मां, पिता अपने बेटी व उस युवक को पहचानने से इन्कार कर रहे।  जल्द ही छात्रा को तलाश कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *