स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा के हॉस्टल का कमरा सील, गेट पर लगा ताला

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाकर अचानक लापता होने वाली छात्रा का कमरा तीन दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने सील कर दिया और हॉस्टल के मुख्य दरवाजे पर ताला डाल दिया। छात्रा के परिजनों का कहना था कि कमरे में कुछ सुबूत हो सकते हैं। कमरा सील नहीं किया गया तो सुबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है। प्रकरण में स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है।

मुमुक्ष आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा वहीं हॉस्टल में रहती थी। कॉलेज में ही पार्ट टाइम कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नौकरी भी करती थी। हालांकि छात्रा का घर शाहजहांपुर में ही है, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत देख उसे हॉस्टल में रहने की अनुमति दे दी गई थी।

दोपहर को पहुंची पुलिस, हॉस्टल बंद

24 अगस्त को छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गंभीर आरोप लगा रही। दुष्कर्म और शारीरिक शोषण किए जाने की बात भी कही। इसके बाद से वह लापता है। तभी परिजनों ने कहा था कि वीडियो में वह कह रही कि उसके पास तमाम सुबूत हैं। ऐसे में उसका कमरा पुलिस सील कर दे, ताकि कोई वहां रखे सुबूतों से छेड़खानी न कर सके। हालांकि तब पुलिस हॉस्टल में नहीं गई। इस बीच छात्रा के परिजनों ने 27 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद पर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उस हॉस्टल में उक्त छात्रा के अलावा दो अन्य छात्राएं भी रहती थीं। मगर, जन्माष्टमी के बाद से वे भी हॉस्टल में नहीं लौटीं। ऐसे में अब तीनों कमरे बंद हैं।

पुलिस को मिली छात्रा व मां के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग

पुलिस के पास छात्रा की अपनी मां से आखिरी बार हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इसकी पुष्टि छात्रा के पिता ने भी की। उन्होंने एसपी को बताया था कि 24 अगस्त को ही एक अनजान नंबर से बेटी ने फोन किया था। बताया कि उसका फोन बंद है, इसलिए किसी की मदद लेकर कॉल कर रही है। मां से बातचीत हुई थी। पुलिस ने मालूम किया, तब पता चला कि वह नंबर दिल्ली का था। वहां पहुंचकर पूछताछ की गई, कॉल रिकॉर्डिंग निकलवाई गई, जिसमें मां-बेटी बात कर रहीं।

दिल्ली में टिकी पुलिस टीमें

छात्रा को तलाश करने लिए शाहजहांपुर पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। इनमें से तीन टीमें दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। 24 अगस्त को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में ही मिली थी। इसके बाद द्वारिका के एक होटल से उसकी सीसीटीवी फुटेज मिली। ऐसे में पुलिस मान रही है कि वह दिल्ली व आसपास क्षेत्र में हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *