बंडा में ग्राम टिकरी वालों ने संतोष लाइनमैन के खिलाफ किया प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है, कि लाइनमैन समय पर नहीं आता है, तीन-चार दिन लाइन खराब पड़ी रहती है,तब कहीं आता है, और रुपए मांगता है, रुपए लेकर काम करता है बंडा बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मचारी है,
लाइनमैन कभी भी लाइन सुधरने नहीं आता है जब भी आता तो बिना पैसे लिए काम नहीं करता है, ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है |
अनिल सिंह
ब्लॉक रिपोर्टर
बण्डा
शाहजंहापुर