लकड़ सुंगवा के अफवाह में बाबा की खूबी जम कर पिटाई हुई, पास कुटिया गांव के बाबा अपने रिलेशन में आए हुए थे और बच्चों को लेकर स्कूल में मीटिंग में जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया और उनकी पिटाई कीऔर जब लोगों ने पूछा कि तुम कहां से आए हो तो बाबा ने कहा मैं मीटिंग जा रहा था बच्चों को लेकर और यह खबर जब स्कूल में पहुंची तो वहां के प्रिंसिपल आकर बाबा को स्कूल ले गए और इसी अफवाह की वजह से यहां के अच्छे अच्छे लोग भी पीट जाते हैं इस पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है लोगों के दिल में भय सा बना रहता है|
अभिषेक शुक्ला
रिपोर्टर ब्लॉक
तरबगंज