Mission Mangal Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू जैसे कलाकारों की फिल्म मिशन मंगल का अब मिशन 200 करोड़ है। इस मिशन को जल्द फिल्म पूरा भी कर लेगी। फिल्म ने पांच दिनों में 100 करोड़, 11 दिनों में 150 करोड़ और 14 दिनों में 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने रविवार को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म का कुल आंकड़ा करीब 190 करोड़ हो चुका है।
फिल्म मिशन मंगल ने पहले सप्ताह में 128.16 करोड़, दूसरे सप्ताह में 49.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार दोनों हफ्तों को मिलाकर आंकड़ा 178.11 करोड़ हो गया था। फिल्म मिशन मंगल को जरुर हालिया रिलीज हुई फिल्म साहो से टक्कर मिली और इस कारण कलेक्शन में कमी भी आई। भले ही साहो को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज न मिले हों लेकिन कलेक्शन के मामले में फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा है। साहो ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब सिनेमाघरों में मिशन मंगल, साहो और बाटला हाउस फिल्में हैं और इस प्रकार दर्शकों के पास यह ऑप्शंस अवेलेबल हैं।
2019 में अभी तक रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो मिशन मंगल पहले दिन अच्छी कमाई करने के मामले में दूसरे पायदान पर है। फिल्म ने 29.16 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी। वहीं पहले पायदान पर सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर भारत है जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी।