संचारी रोग अभियान के तहत निकाली गई रैली

बंडा/शाहजहांपुर।दो सितंबर से तीस सितंबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांवों में प्रतिदिन एंटी लार्वा दवा,ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ नालियों की साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा।कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों व मच्छरों से बचाव के लिए एएनएम, आशाओं,स्वास्थ्यकर्मियों ने कमर कस ली है।दो सितंबर से तीस सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत सोमवार को रैली का आयोजन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दरवाजे व खिड़कियों पर जाला न लगने दें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें,मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं,घर कार्यस्थल व गड्ढों में पानी न जमा होने दें। नालियों की नियमित सफाई करें।चूहे,छछुंदर, जानवरों के बाड़े से दूरी रखें,खुले में शौच न करें। गर्भवती, कुपोषित बच्चों का खास खयाल रखें। बच्चों के जेई के दोनों टीके लगवाएं।बुखार होने पर झोलाछाप डॉक्टर से बचें और तत्काल सीएचसी पर पहुंच कर चिकित्सक को दिखाएं। उन्होंने आशाओं, एएनएमो से गांवों की साफ सफाई,दवा छिड़काव व जागरूकता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। रैली में डीएच विवेक वर्मा, एमपीडब्ल्यू राजीव शुक्ला,एआरओ हरिवंश पाण्डे, बीपीएम दिनेश शर्मा,एचएस जनमेजर सिंह,एल एचवी निशा सक्सेना, एचवी रमणी एन,एएनएम वन्दना सक्सेना, रामादेवी, सुनीता शुक्ला,रामबेटी, शीला रानी भाष्कर सहित तमाम एएनएम, आशाएं, संगिनी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

आन लाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
बण्डा
शाहजंहापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *